हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज़ चीफ विजय सिंघल
मथुरा। नौहझील में रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों को बसों का लाभ नहीं मिल पा रहा है। यहां पर 24 घंटे में केवल 4 बसों का ठहराव हो रहा है। ऐसे में आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है और निजी वाहनों से गंतव्य के लिए जा रहे हैं। निगम अधिकारियों का कहना है कि बसें कम होने के कारण दिक्कत आ रही है। महाकुंभ समाप्त होने के बाद इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। बस स्टैंड पर बसों का ठहराव न होने पर यात्रियों को चौराहे तक की दौड़ लगानी पड़ रही है बुधवार को मथुरा जा रहे चंद्रपाल पाठक ने बताया कि वह डेढ़ घंटे से बस का इंतजार कर रहे हैं लेकिन बस नहीं आई। उन्हें लखनऊ किसी आवश्यक काम से जाना था। उधर, पवन कुमार ने कहा कि वह जिला अस्पताल जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे हैं लेकिन बस नहीं आई। ऐसे में वह निजी वाहन से जाने को मजबूर हैं। श्याम कुशवाह ने कहा कि सुबह 11 बजे के बाद बस स्टैंड से कोई बस नहीं मिलती है इससे पहले यहां पर तीन से चार बसें आती जाती हैं। कस्बा निवासी हरिओम, अशोक, भोला, कन्हैया, अर्जुन, भूदी, मुकेश, मनोज आदि ने मांग करते हुए नौहझील बस स्टैंड से मथुरा सहित अलीगढ़, नोएडा व यमुना एक्सप्रेस-वे से होकर आगरा के लिए बसों का संचालन किए जाने की मांग की है। बस स्टैंड तो बना है लेकिन मुख्यालय जाने के लिए यहां से बसें नहीं मिलती हैं, ऐसे में निजी वाहनों से ही जाना पड़ता है। डिपो के अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए।
7455095736
![Vijay Singhal](https://secure.gravatar.com/avatar/2bc6edd3406793a6d6d9a31c60a6a5bd?s=96&r=g&d=https://hindustan24tvnews.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes