• Sun. Apr 20th, 2025

स्वामीघाट और असकुंडा पर लगेंगे स्टील के फाटक, यमुना में बच्ची के बहजाने के बाद लिया सबक

ByVijay Singhal

Oct 11, 2022
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा में दो दिन पूर्व शहर के असकुं डा क्षेत्र में यमुना में बह गई तीन वर्षीय मासूम श्रीम (कान्हा) का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। परिजन चिंतित हैं। सोमवार को नगर निगम के महापौर डॉ. मुकेश आर्यबंधु ने असकुंडा और स्वामीघाट क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए दोनों घाटों पर स्टील के फाटक लगवाए जाने के आदेश दिए। महापौर मासूम बालिका के परिजन से भी मिले और उन्हें धैर्य बंधाया। विगत दिनों 3 वर्षीय बच्ची तेज बहाव एवं बरसात के कारण यमुना में बह गई। संज्ञान लेते हुए महापौर ने अधिकारियों के साथ असकुंडा घाट पर जाकर निरीक्षण किया एवं ऐसी पुनरावृत्ति न हो, उसके लिए अधिकारियों को तत्काल वहां स्टील का गेट लगाने के आदेश दिए। स्वामीघाट पर भी ऐसा ही गेट लगाने के आदेश दिए। इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि हेमंत खंदौली, पार्षद रामदास चतुर्वेदी, सहायक नगर आयुक्त डीके सिंह, अधिशासी अभियंता एसपी मिश्रा, संतोष, हरिओम, पवन आदि मौजूद रहे। शहर कोतवाल विजय कुमार सिंह ने बताया कि पीएसी और पुलिस की गोताखोर टीमें बच्ची को तलाश कर रही हैं। बता दें शहर के चौबियापाड़ा के नगला पाइसा निवासी नीलेश चतुर्वेदी की तीन वर्षीय बेटी श्रीम का शनिवार को जन्मदिन था। इस अवसर पर परिजन ने स्वामीघाट पर हाथरस वाली धर्मशाला में जन्मदिन का कार्यक्रम आयोजित किया था। देर रात श्रीम और दो अन्य बच्चों को लेकर उसकी बुआ और फूफा पवन चतुर्वेदी बाइक पर सवार होकर घर की तरफ जा रहे थे, तभी द्वारिकाधीश मंदिर के निकट बारिश और फिसलन के बीच बाइक स्लिप होकर गिर गई। बाइक पर सवार तीन वर्षीय श्रीम छिटककर बाइक से दूर गिर गई। बाइक सवार बुआ-फूफा जब तक दो बच्चों को संभालते तब तक श्रीम तेज बहाव पानी में बह गई और असकुंडा की सीढ़ियों से यमुना में गिर रहे तेज बहाव पानी में बह गई। बाइक सवारों ने शोर मचाया, लेकिन बारिश के कारण बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ था। खबर मिलते ही परिजन और रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए। लापता बच्ची को खोजने के काफी प्रयास किए लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली।

7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.