हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। गोवर्धन में सपा के राष्ट्रीय महा सचिव एवं राज्य सभा सांसद प्रो. राम गोपाल यादव मथुरा के गोवर्धन पहुंचे। हनुमान बाग आश्रम में आयोजित बाबा और लाला के 30 वें पुण्य स्मृति दिवस के कार्यक्रम में शिरकत की। संत सियाराम दास से आशीर्वाद लेकर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मीडिया के राजनीतिक सवालों से वह बचते नजर आए।
मथुरा के गोवर्धन में पंडित गया प्रसाद जी की 30वीं महोत्सव के अवसर पर विशाल भंडारे में शामिल हो प्रसाद ग्रहण करने सपा के राष्ट्रीय महा सचिव एवं राज्य सभा सांसद प्रो. राम गोपाल यादव पहुंचे। प्रसाद ग्रहण करने के बाद हनुमान बाग आश्रम के महंत सन्त श्री सियाराम दास महाराज से मुलाकात कर धार्मिक विषयों पर चर्चा की। इस दौरान रामगोपाल भक्ति में नजर आए, तो वही मीडिया से राजनीतिक सवालों से बचते नजर आए। इस दौरान प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि श्री धाम गोवर्धन – बरसाना – नंदगांव कान्हा की लीला स्थली जहां श्री कृष्ण ने नाना प्रकार की लीलाएं की है , जहां आने से मन को शांति मिलती है और श्री गिरिराज महाराज के साथ – साथ संतो के दर्शनों का लाभ मिलता है , इस पावन भूमि पर हर वर्ष लाखो की संख्या में कृष्ण भक्त आते है , आज में हनुमान बाग आश्रम में चल रहे वार्षिक भंडारे में सम्लित होने आया हु , कहाँ आश्रम के श्री महंत सियाराम दास महाराज से मुलाकात कर धार्मिक चर्चाएं हुई ।
7455095736
Author: Vijay Singhal
100% LikesVS
0% Dislikes