हिदुस्तान 24 टीबी न्यूज़ चीफ विजय सिंघल
मथुरा। बरसाना में राधारानी के दर्शन करने आए दामाद की ससुरालीजनों ने जमकर पिटाई कर दी। मंदिर की सीढ़ियों पर पिटाई की घटना से श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। शहर के गोविंद नगर थाना के मुहल्ला कच्ची सड़क बैरागपुरा निवासी नीरज दीक्षित शुक्रवार को अपने मित्रों के साथ राधारानी दर्शन करने बरसाना आए थे। तभी दोपहर 12 बजे वह सुदामा चौक से होकर मंदिर की सीढ़ियां चढ़ रहे थे। तभी सामने से उनकी सास कामिनी शर्मा, ससुर हरि बाबू शर्मा व साला अक्षित शर्मा तथा ममिया ससुर ईश्वर चंद गोस्वामी मिल गए। उन्होंने दामाद नीरज के साथ गाली-गलौज करते हुए पिटाई शुरू कर दी। नीचे लाकर जमकर पीटा। थाने में पीड़ित ने प्रार्थना पत्र दिया है। ससुरालीजनों पर पत्नी के नाम संपत्ति करने का आरोप लगाया है। इस घटना का किसी ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
