हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा/कोसीकलां । भरतपुर के डीग कस्बे में पिता करीब छह साल से दो नाबालिग बेटियों के साथ ही हैवानियत कर रहा था। बहनों ने अपने नाबालिग भाई को पिता की हरकतों के बारे में बताया तो वह बहनों को 11 अक्तूबर को भरतपुर के डीग कस्बे से अपने ताऊ के यहां कोसी ले आया। रविवार को पिता यहां भी पहुंच गया और बेटियों को जबरन अपने साथ ले जाने लगा। इसी पर विवाद में बेटे ने अपने ताऊ के बेटे के साथ मिलकर तलवार से वार करके पिता की हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस के सामने भी सच्चाई बयां कर दीं। पुलिस ने दोनों बाल अपचारियों को गिरफ्तार कर लिया है। डीग कस्बे के एक गांव में रहने वाले 55 साल के किसान की पत्नी की मौैत हो चुकी है। उसकी 15 और 13 साल की दो बेटियां और 16 साल का बेटा है। पिता ने बेटियों से दुष्कर्म कर दिया। पुलिस ने बताया कि करीब तीन माह पहले बहनों ने अपने भाई को पिता की हरकतों के बारे में बताया तो वह आग बबूला हो गया। उसका पिता से झगड़ा हुआ था। दिवाली से पहले वह दोनों बहनों के साथ कोसीकलां के इस्लामपुर इलाके में रहने वाले ताऊ के घर आ गया। यहां बहनों ने अपनी बुआ को पिता के छह साल से शारीरिक शोषण किए जाने की बात बताई। इस पर बुआ ने अपने बड़े भाई को जानकारी दी। लड़कियों के पिता को बुआ ने पुलिस कार्रवाई की बात की तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा। रविवार को पिता कोसी आया और दोपहर करीब डेढ़ बजे दोनों बेटियों को साथ ले जाने लगा। इसका बेटे और ताऊ के बेटे ने विरोध किया। दोनों में मारपीट हो गई। इस पर बेटे ने तयेरे भाई के साथ तलवार और तमंचे की बट से प्रहार करके पिता की हत्या कर दी। इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तलवार व तमंचा बरामद कर लिए हैं।
7455095736
