हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
वृन्दावन।सेवाकुंज क्षेत्र स्थित प्राचीन ठाकुर श्रीराधा दामोदर मन्दिर में श्रीगुरु पूर्णिमा का पावन पर्व 21 जुलाई 2024 को मन्दिर की प्रधान सेवायत आचार्या श्रीमती तरूलता गोस्वामी (मां गुसाई) के पावन सान्निध्य अत्यन्त श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ मनाया जायेगा।
जानकारी देते हुए मन्दिर के वरिष्ठम सेवायत आचार्य तरुण गोस्वामी महाराज ने बताया कि महोत्सव के अंतर्गत मन्दिर के 14वें एवं अन्तिम पीठाधीश्वर आचार्य निर्मलचन्द्र गोस्वामी के समाधि पर विधिवत पूजन किया जायेगा।साथ ही मन्दिर की प्रधान सेवायत आचार्या श्रीमती तरुलता गोस्वामी (मां गुसाई) द्वारा विशेष आरती, पूजन व पुष्पांजलि अर्पित की जायेंगी।
मन्दिर के वरिष्ठ सेवायत आचार्य करुण गोस्वामी महाराज ने कहा कि वैष्णव जन द्वारा ग्रंथ पारायण पारम्परिक रूप से होंगा।जिसके अंतर्गत देश-विदेश के भक्तजन पुष्पांजलि अर्पित कर, श्रीहरिनाम संकीर्तन के मध्य मंदिर की 4 परिक्रमा करेंगे।
मन्दिर के सेवायत आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी महाराज ने बताया कि वृन्दावन के प्राचीन सप्त देवालयों में अन्यतम श्रीराधा दामोदर मन्दिर में श्रीगुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर श्रीगुरु एवं व्यास पूजन किया जायेगा।
मन्दिर के सेवायत आचार्य पूर्ण चन्द्र गोस्वामी महाराज ने कहा कि श्रीगुरु पूर्णिमा पर ठाकुर श्रीराधा दामोदर लाल जू देवजी महाराज के फूल बंगला सहित छप्पन-भोग के भव्य दर्शन होंगे।इसके अलावा सायं को सरस भजन संध्या का आयोजन संपन्न होगा।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes