1. मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं को बैग,कीमती सामान न लाने की अपील की है।
2. श्रद्धालु मंदिर में अनावश्यक समस्याओं से बचने के लिए निर्धारित प्रवेश और निकास मार्गों का प्रयोग करें।
3. मंदिर में आने जाने का रास्ता व गेट अलग अलग रहेंगे अनावश्यक समस्याओं से बचने हेतु श्रृद्वालु जूता चप्पल पहन कर मंदिर में न आएं। जूता चप्पल की व्यवस्था मंदिर की तरफ से मंदिर से जुड़ने वाले सभी मुख्य मार्गो पर ही की गयी है। अतः जूता चप्पल कृपया निर्धारित स्थान पर ही उतारकर आएं।
4. श्रद्वालु जेबकतरों चैनकतरों व मोबाइल चोरों से सावधान रहें ।
5. प्रमुख त्यौहार होने के कारण दर्शनार्थियों को वृंदावन में ट्रैफिक जाम एंव गलियों में भीड़ के अत्यधिक दबाव की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। अतः अनावश्यक समस्याओं से बचने हेतु भीड़ की स्थिति का आकलन करने पश्चात ही वृंदावन पधारें।
6. श्रद्धालु अपने परिजनों की जेब में पता एंव फोन नंबर की पर्ची अवश्य रखें ताकि बिछुड़ने पर आपको सूचित किया जा सके।
7. मंदिर की तरफ से खोया पाया केन्द्र श्री बाँके बिहारी जी पुलिस चौकी पर बनाया गया है ।
8. श्रद्धालु लपकों एंव अन्य असामाजिक तत्वों से सावधान रहें, अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करें।
9. विशेष अपील- श्रद्धालु भीड़ के दौरान मंदिर में छोटे बच्चों, वृद्धों, दिव्यांग एंव मरीजों को न लायें। गर्मी के दौरान उपवास रखने एंव डाक्टरी परामर्श अनुसार समुचित दवाई ना लेने से वृद्ध दर्शनार्थियों विशेष रूप से महिलाओं को स्वास्थ्य समस्या उत्पन्न होती है, अतः डाक्टरी परामर्श, दवाई एंव चिकित्सा लाभ लेने उपरांत ही मंदिर पधारें। अत्यधिक भीड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज रखें। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर बांके बिहारी मंदिर में दर्शनों के समय में परिवर्तन किया गया है। सुबह और शाम को मंदिर नियमित समय पर खुलेगा। रात 12 बजे महा अभिषेक होगा। इसके बाद मंदिर के पट रात 1 बजकर 45 मिनट पर दर्शनों के लिए खुलेंगे। वर्ष में एक बार होने वाली मंगला आरती रात 1 बजकर 55 मिनट पर होगी। इसके बाद मंदिर सुबह साढ़े 5 बजे तक दर्शनों के लिए खुला रहेगा। 2022 में मंगला आरती के दौरान हुए हादसे के बाद प्रशासन इस बार लाइव दर्शन के प्रयास कर रहा है। प्रशासन मंगला आरती के लाइव दर्शन जगह जगह LED स्क्रीन के जरिए भक्तों को कराना चाहता है जिससे मंदिर में भीड़ का दबाव न बने। लेकिन इस पर मंदिर प्रबंधन कोई निर्णय नहीं ले सका है। मंदिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा ने बताया कि मामला कोर्ट में है निर्णय वहीं से होगा। अभी तक भगवान का फोटो लेना मना है।