हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। वृंदावन में संस्कार भारती एवं वृंदावन सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार शाम में दीपोत्सव का आयोजन राधानिवास स्थित गोपाल वाटिका में किया गया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, दीप सजाओ प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही अखंड भारत के मानचित्र पर भारत माता के चरणों में दीपदान कर राष्ट्र के मंगल की कामना की गई। अध्यक्षता करते हुए महंत सुंदरदास ने कहा कि दिवाली प्रकाश का पर्व है। हमें अपने जीवन से अधर्म रूपी अंधकार को मिटाने का कार्य करना चाहिए। मुख्य अतिथि डॉ. मनोजमोहन शास्त्री ने कहा कि ये संस्थाएं कला और साहित्य की निरंतर सेवा एवं आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार कर रही हैं, जो प्रशंसनीय है। विशिष्ठ अतिथि संस्कार भारती ब्रज प्रांत के महामंत्री शशांक तिवारी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से कलाकारों में आत्मविश्वास का भाव जाग्रत होता है। संस्कार भारती के अध्यक्ष मोहनलाल मोही ने बताया कि 9 ग्रुप में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में शांतिप्रिया, हिमांशी व स्नेहा का ग्रुप प्रथम, मंजू व बरखा ग्रुप द्वितीय तथा राधिका व कल्पना का ग्रुप तृतीय स्थान पर रहा। दीप सजाओ प्रतियोगिता में प्रिया अग्रवाल प्रथम, उमरा द्वितीय तथा मानसी तृतीय स्थान पर रहीं। निर्णायक की भूमिका डॉ. राजा कविराज, गोपाल चित्रकार तथा शशांक तिवारी ने निभाई। वृंदावन सेवा संस्थान के अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद सर्राफ ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर ब्रजकिशोर त्रिपाठी, हरिवंश खंडेलवाल, केशवदेव उपाध्याय, प्रेमशंकर वैद्य, पुलिनबिहारी गौतम, आनंदप्रकाश द्विवेदी, अखिल अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, राकेश चौधरी, प्रतापनारायण बेहरा, बांकेबिहारी शर्मा, अनिल कुमार, कर्नल चंद्रमोहन उप्रेती आदि उपस्थित थे। संचालन प्रो. केएम अग्रवाल एवं धन्यवाद ज्ञापन विश्वनाथ गुप्ता ने किया।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes