हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। मांट स्थित हीरा कुंड की बदहाली को देखकर उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने नाराजगी जताई। साथ ही संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई और क्षतिग्रस्त रेलिंग को दुरुस्त करने और नियमित देखरेख के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया है कि हीरा कुंड में 32 सोलर लाइटें लगाई गईं थी। इसमें सिर्फ 20 लाइटें की संचालित हैं। वहीं देखरेख के अभाव में कुंड के आसपास बड़ी-बड़ी घास उग आई है और पेड़ गिरने से रेलिंग भी क्षतिग्रस्त है। उन्होंने इस संबंध में ग्राम प्रधान से पूछा तो वह जवाब नहीं दे पाए। वहीं खंड विकास अधिकारी ने सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने आश्वासन दिया है। एसबी सिंह ने बताया है कुंड में बिजली कनेक्शन को लेकर मंगलवार को ब्रज तीर्थ विकास परिषद कार्यालय विद्युत निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। वहीं डीपीआरओ को भी मौका निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया गया है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
