हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। व्रन्दावन की परिक्रमा मार्ग में फायरिंग और हत्या के मामले में गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में से एक आरोपी को पुलिस ने न्यायालय से रिमांड पर लिया। पूछताछ के बाद उसकी निशांदेही पर देवराह बाबा घाट के पास से हत्या में प्रयुक्त रायफल को बरामद किया। श्याम कुटी के पास रजवाड़ा फार्म के सामने 29 जनवरी की रात को दो गुटों के बीच हुई लड़ाई में फायरिंग होने से कोतवाली सुरीर के गांव कराहरी निवासी कुमरपाल उर्फ़ लाला की मौत हो गई थी। घटना में नामजद दो अभियुक्तों अभय यादव और भूरा चौधरी को पुलिस ने 30 जनवरी को देवराह बाबा घाट से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। दो दिन बाद तीसरे आरोपी विशाल गौतम को पंचकुला भवन के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीनों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया। जिसके बाद पुलिस ने भूरा चौधरी को न्यायालय की स्वीकृति से रिमांड पर लेकर गुरुवार को पूछताछ की। इंस्पेक्टर क्राइम धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपित की निशानदेही पर देवराहा बाबा घाट के समीप झाड़ियों से हत्या में प्रयुक्त रायफल बरामद की।
![Vijay Singhal](https://secure.gravatar.com/avatar/2bc6edd3406793a6d6d9a31c60a6a5bd?s=96&r=g&d=https://hindustan24tvnews.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)