हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। होली मिलन के बहाने राजनीतिक भाषणबाजी करना प्रत्याशी की जेब पर भारी पड़ेगा। निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट गाइड लाइन दी है कि किसी भी प्रकार से होली मिलन के मंच को राजनीतिक लाभ के लिए प्रत्याशी द्वारा इस्तेमाल किया गया तो उक्त कार्यक्रम का खर्चा प्रत्याशी के चुनावी खर्चे में शामिल किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की ओर से स्पष्ट रूप से कहा गया है कि सार्वजनिक मंच पर कार्यक्रमों को आचार संहिता के नियमों के तहत ही आयोजित किया जाए। प्रत्याशी अगर इस कार्यक्रम में शिरकत करें तो वह सीमित भाषा में रहें।चुनावी लाभ लेने का प्रयास किया तो चुनावी खर्च की गाइड लाइन के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही प्रत्याशियों के लिए भी गाइडलाइन है कि वह किसी भी कार्यक्रम का आयोजन करते हैं तो उसकी वीडियोग्राफी जरूर कराएं। किसी भी प्रकार से उकसाऊ भाषण न दें।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
