• Thu. Oct 30th, 2025

थाना सदर बाजार पुलिस ने एटीएम बदलकर धोखाधडी करके ठगी कर रुपये निकालने वाले 4 शातिरों को किया गिरफ्तार

ByVijay Singhal

Sep 2, 2024
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा कम जानकारी वाले लोगो के एटीएम बदलकर धोखाधडी करके ठगी कर रुपये निकालने वाले अन्तर्राजीय गिरोह के चार शातिर ठगों/अभियुक्तगण को 72 बैंक एटीएम कार्ड, एक स्वैप मशीन, 5400 रुपये नगद, 04 मोबाईल फोन, एक अवैध तमंचा/जिन्दा कारतूस एवं अभियुक्तगण द्वारा अपराध करते समय उपयोग में लायी जाने वाली एक स्विफ्ट कार सहित गिरफ्तार किया किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय* द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार के कुशल नेतृत्व में थाना सदर बाजार पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 01.09.2024 को चार शातिर अंतर्राजीय ठग 1.अक्षय उर्फ विक्की पुत्र दिलबाग  हाल निवासी ई 7/194 शनि बाजार रोड सुलतानपुरी थाना सुल्तानपुरी  जिला बाहरी दिल्ली  2. बलजीत पुत्र ऋषिपाल निवासी जी 5/62 शनि बाजार रोड सुलतानपुरी  थाना सुल्तानपुरी  जिला बाहरी दिल्ली  3. धर्मपाल पुत्र चंद्र निवासी टिटाना थाना इमालका जनपद पानीपत  4. अनिल पुत्र सूरजभान निवासी इंद्रा कॉलोनी करतारपुरा  थाना रोहतक सिटी  जिला रोहतक हरियाणा को रामलीला मैदान कच्चा रास्ता औरंगाबाद थाना सदर बाजार जनपद मथुरा से 72 बैंक एटीएम कार्ड व एक कार स्विफ्ट रजि0 नं0 DL4CAZ8753, 5400 रुपये, 01 अवैध तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 231/24 धारा 318(4), 303(2) बीएनएस व 3/35 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 232/24 धारा 318(4), 303(2) बीएनएस व 3/35 आर्म्स एक्ट थाना सदर बाजार जिला मथुरा पंजीकृत करके विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त गण सडक के किनारे या ऐसे स्थानों पर लगे ए.टी.एम जहाँ अस्थाई लोग या आने जाने वाले लोग एटीएम से पैसे निकालते हो ,अभियुक्तगण ऐसे स्थानों पर तीन-चार की संख्या में पहले से ही खडे हो जाते है, कम जानकारी रखने वाले लोग जब एटीएम से पैसा निकालने आते है तो उनकी मदद के बहाने पिन आदि की जानकारी करके अपने पास रखे हुए एटीएम उन्हे दे देते है और उनके एटीएम लेकर या तो पास के एटीएम से या अपने पास मौजूद स्वैप मशीन से धोखाधडी रुपये करके निकाल लेते है या खरीदारी कर लेते हैं।
7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

100% LikesVS
0% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.