हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा । सिविल लाइंस क्षेत्र में उसे वक्त हड़कंप मच गया जब कुछ लोगों ने मथुरा ब्लॉक की तरफ जाने वाले रास्ते पर तेंदुए को देखा इसकी तुरंत सूचना वन विभाग को दी गई विभाग ने अपनी टीम भेजी लेकिन तेंदुआ नहीं मिला। मंगलवार की रात्रि कुछ लोग इवनिंग वॉक पर निकले जैसे ही वे लोग सिविल लाइन से मथुरा ब्लॉक की तरफ सड़क पर पहुंचे थे कि कुछ दूर चलने पर कुत्तों के तेज तेज भौंकने की आवाज सुनाई दी। लोगों का ध्यान कुत्तों की आवाज की तरफ गया तभी देखा कि तेंदुआ दौड़ रहा था और वह तेजी से यमुना खादर की तरफ जाता दिखाई दिया। प्रत्यक्ष दर्शी विकास प्राधिकरण के एक कर्मचारी ने बताया कि तेंदुआ लगभग डेढ़ मीटर लंबा था जिसके पीछे कुत्ते भाग रहे थे यह देख उन लोगों की हलक सुख गया और वह लोग घबराकर तेजी से पीछे वापस चले गए तथा वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए अपनी टीम भेजी लेकिन टीम को कहीं कुछ नहीं मिला दहशत के चलते वहां लोगों ने घर से निकलना तथा सुबह-शाम सेर करने वालों ने उसे रास्ते पर जाना भी बंद कर दिया । इस सूचना के पश्चात इस सड़क पर मॉर्निग इवनिंग वॉक करने वालो ने किनारा कर लिया है। ज्ञात रहे कि कुछ दिन पूर्व भी सिविल लाइन क्षेत्र में तेंदुआ दिखने से लोगों की हालत पतली हो गयी थी। बड़ी संख्या में ब्लाक वाली सड़क पर प्रसासनिक अधिकारी कर्मचारी अधिवक्ताओं टहलने के लिए निकलते है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
