हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। वृंदावन में प्रस्तावित श्रीबांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर को लेकर हो रहा विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन देने के दौरान महिलाओं के साथ पुलिस द्वारा की गई अभद्रता से गोस्वामीजनों में आक्रोश है। वह इस मामले को कोर्ट में भी लेकर जाएंगे। साथ ही उन्होंने एलान किया है कि गोस्वामीजन अब मंदिर में दर्शन करने आने वाले सत्ताधारी दल के किसी भी नेता और स्थानीय अधिकारियों का स्वागत कर न पटुका पहनाएंगे और न ही प्रसादी देंगे। शनिवार को ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री एके शर्मा श्रीबांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। मंदिर में दर्शन के दौरान हंगामा हुआ था। महिलाएं उन्हें ज्ञापन देना चाहती थीं, लेकिन सीओ सदर संदीप सिंह ने मंदिर में आते ही उनके साथ धक्का-मुक्की कर दी। उनके हाथ में लगी विरोध की स्लोगन पट्टी को छीन लिया। इससे माहौल और गर्माता चला गया। शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन देने का मन बनाए गोस्वामियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। इस घटना के बाद गोस्वामीजनों ने एलान करते हुए कहा है कि अब किसी भी सत्ताधारी नेता और स्थानीय अधिकारी का मंदिर में स्वागत नहीं किया जाएगा। वह किसी को माला पटुका नहीं पहनाएंगे। सेवायत नितिन सांवरिया का कहना है कि महिलाओं के साथ पुलिस का ऐसा व्यवहार ठीक नहीं है। ऐसे में यह निर्णय लिया गया है। सेवायत हिमांशु गोस्वामी का कहना है कि कॉरिडोर के विरोध में गोस्वामियों से जो होगा, वह किया जाएगा। अब मंदिर में सत्ताधारी दल के नेता और अधिकारियों का सम्मान नहीं होगा
7455095736

Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes