हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। वृंदावन में आगामी पावन हरियाली तीज पर्व को भव्य और व्यवस्थित रूप से मनाने के उद्देश्य से मंगलवार को वृंदावन शोध संस्थान के सभागार में प्रशासन द्वारा एक समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने की। बैठक में वृंदावन के व्यापारीगण, मंदिर प्रबंधक, गोस्वामी समाज, होटल, गेस्ट हाउस, धर्मशाला और रेस्टोरेंट संचालक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी सीपी सिंह ने सभी व्यवसायियों और संचालकों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने प्रतिष्ठानों और आस-पास के क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने सभी होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशालाओं को निर्देश दिए कि सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर उन्हें सतत क्रियाशील रखें। सभी आने-जाने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की आईडी जांच के उपरांत ही कमरा आवंटित करें। जिलाधिकारी ने अपील की कि सभी संचालक अपने ग्राहकों को प्रेरित करें कि वे मंदिर दर्शन हेतु जूते-चप्पल होटल में ही छोड़कर जाएं। साथ ही यह भी कहा कि श्रद्धालु नियंत्रित और निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही अपना वाहन खड़ा करें। प्रशासन ने इस बार हरियाली तीज को प्लास्टिक मुक्त पर्व के रूप में मनाने का संकल्प लिया है। जिलाधिकारी ने सभी को प्लास्टिक के प्रयोग से बचने की सलाह दी और कहा, ब्रज की रज को प्लास्टिक से मुक्त करना हम सबकी सामूहिक ज़िम्मेदारी है।
7455095736

Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes