हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। थाना नौहझील क्षेत्र में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार दो लोगों को चपेट में ले लिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया।। शुक्रवार को नौहझील-मांट रोड पर बाबा ईंट भट्ठा के सामने तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से आ रही बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में गांव मंडॺारी निवासी राजवीर सिंह 45 बर्षीय की मौके पर ही मौत हो गई। देशराज गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप की रफ्तार इतनी तेज थी कि हादसे के बाद गाड़ी पलट कर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक थाना नौहझील प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes