हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। रेलवे जंक्शन पर सात महीने से बंद पुराने फुट ओवरब्रिज को चालू कर दिया गया है। इससे यात्रियों को आवागमन में राहत मिलेगी। स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक से दो नंबर प्लेटफार्म को जोड़ने के लिए बना पुराना फुट ओवरब्रिज पर पिछले वर्ष जुलाई में मुड़िया मेला को ध्यान में रखते हुए बंद कर दिया गया था। रेलवे अधिकारियों को आशंका थी कि मुड़िया मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ का बोझ पुराना फुट ओवरब्रिज नहीं झेल पाएगा। तब से लेकर पुल की मरम्मत का कार्य चालू था। पुराने एफओबी के बंद हो जाने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। यात्री नए एफओबी पर लंबा चक्कर काटकर निर्धारित प्लेटफार्मों तक पहुंच रहे थे। विगत दिनों अधिकारियों ने कार्यदायी संस्था को एक सप्ताह में पुल की मरम्मत का कार्य पूरा करने का समय दिया था। स्टेशन निदेशक एनपी सिंह ने बताया कि पुराने एफओबी की मरम्मत का कार्य पूरा हो गया है। शुक्रवार से इसे यात्रियों के आवागमन के लिए खोल दिया गया है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes