हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। थाना माँट पुलिस द्वारा तीन लुटेरों को अवैध तमंचे/कारतूस, लूट की मोटरसाईकिल व एक मोबाईल फोन सहित गिरफ्तार किया है। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा ल द्वारा लूट की घटनाओ की रोकथाम एवं लूट की घटनाओ में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी/लूटे गए माल की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में,श्रीमान क्षेत्राधिकारी मांट के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मांट के कुशल नेतृत्व में थाना मांट पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस टीम की सहयोग से दिनांक 12.07.24 को कूपगढ अन्डरपास के नीचे से थाना स्थानीय से लूट के अभियोग में वांछित तीन लुटेरे/अभियुक्तगण 1. सचिन पुत्र भगवान दास निवासी रोशन बिहार,लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार मथुरा 2. नन्दकिशोर पुत्र डोरीलाल निवासी दीवाना खुर्द थाना जमुनापार मथुरा 3.विशाल पुत्र रामवीर निवासी नगला भूडा पानीगांव थाना जमुनापार मथुरा को तीन अवैध तमंचा व तीन जिन्दा कारतूस, दो मोटरसाईकिल 1. एचएफ डीलक्स मो0सा0 नं0 UP85CL2104 (थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 168/24 धारा 309(4) ,317(2) बी.एन.एस. से सम्बन्धित) 2. स्पेलेण्डर UP85BZ0354 व एक मोबाईल फोन सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त की गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 172/24 धारा 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
