हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। राया में उत्तर प्रदेश सरकार के आठ साल पूर्ण होने पर विकास खण्ड राया पर मेले का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा के क्षेत्रीय विधायक पूरन प्रकाश ने सरकार के आठ साल की उपलब्धियों को लोगो को बताया।विधायक पूरन प्रकाश ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ सबका विस्वाश के साथ कार्य कर रही है। साथ ही सरकार सेवा सुरक्षा सुशासन नीति पर समर्पित है कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक पूरन प्रकाश उपजिलाधिकारी महावन आदेश कुमार ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान विधायक ने जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगो को जानकारी दी। मेले में कृषि आयुष विभाग शिक्षा आदि की स्टाले लगायी गयी। कार्यक्रम में नन्ही मुन्नी छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। मेले में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म अदा की गयी। व लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर भेंट किये । इस दौरान पूर्ति निरीक्षक गौरब माहेश्वरी अनिल रावत हरवीर सिंह खण्ड विकास अधिकारी सतेंद्र सिंह जिला पंचायत सदस्य मुकेश चौधरी राजू प्रधान रन सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन मुकेश अग्रवाल ने किया।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
