• Wed. Oct 29th, 2025

मथुरा में डीएम, एसएसपी ने 26 दिन में आरोपी को फाँसी की सजा दिलवाने में अलका उपमन्यु को किया सम्मानित

ByVijay Singhal

Dec 21, 2022
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा में नाबालिग के साथ रेप के बाद हत्या करने के आरोपी को 26 दिन में फांसी की सजा दिलवाने के मामले में स्पेशल डीजीसी को डीएम,एसएसपी ने सम्मानित किया। स्पेशल डीजीसी अलका उपमन्यु ने इस मामले में सरकार की तरफ से पैरवी की जिसका नतीजा यह रहा कि न्यायालय ने आरोपी को फांसी की सजा सुनाई। डीएम,एसएसपी ने अलका उपमन्यु को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया। मथुरा में 13 अक्टूबर को थाना जैंत क्षेत्र में नाबालिग लड़की की रेप के बाद हत्या का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने इस मामले में बालिका के पड़ोसी सतीश को आरोपी बताते हुए गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस का दावा था कि सतीश भंडारा खिलाने के बहाने बालिका को घर से ले गया और फिर जंगल में ले जा कर पहले उसके साथ दुराचार किया और फिर हत्या कर दी। आरोपी ने नाबालिग की हत्या गर्दन पर पैर रखकर की। इस मामले में पुलिस के चार्जशीट दाखिल करने के 26 दिन बाद न्यायालय ने सुनवाई पूरी करते हुए सतीश को सजा सुनाई। स्पेशल कोर्ट पोस्को एक्ट ने आरोपी सतीश को फांसी की सजा सुनाई। अदालत ने आदेश में लिखा कि आरोपी को तब तक फांसी के फंदे पर लटकाए रखा जाए जब तक कि उसके प्राण न निकल जाए। इस मामले में सरकार की तरफ से पैरवी करने वाली स्पेशल डीजीसी अलका उपमन्यु को डीएम,एसएसपी ने सम्मानित किया। जिला अधिकारी पुलकित नागर और एसएसपी शैलेश पांडे ने अलका उपमन्यु को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि इसी तरह के जो भी अच्छे कार्य करेंगे उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा। डीएम,एसएसपी ने अलका उपमन्यु के साथ साथ ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी सहसेंदु और पूरी टीम को भी सम्मानित किया। कलेक्ट्रेट सभागार में अभियोजन कार्य से जुड़े मामलों की जिलाधिकारी पुलकित खरे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने समीक्षा बैठक की। बैठक में अधिकारियों ने जिला अभियोजन पदाधिकारी, सहायक अभियोजन पदाधिकारी लोक अभियोजक को जल्द से जल्द संबंधित मामलों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने पोक्सो कोर्ट न्यायालय की विशेष लोक अभियोजक (स्पेशल डीजीसी) अलका उपमन्यु एडवोकेट, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी सहसेन्दु, थाना जैंत प्रभारी अरुण पवार, पैरोकार अक्षय प्रताप सिंह, कोर्ट मोहर्रिर सुनील कुमार पाठक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अभियोजन के संयुक्त निदेशक भूपेन्द्र प्रताप सिंह, डीजीसी शिवराम तरकर, एडीजीसी भीष्म दत्त तौमर, महेश गौतम, ठा. भगत सिंह आर्य, अवनीश उपाध्याय, रामवीर यादव, रामपाल सिंह, नरेन्द्र शर्मा, रिंकू गौतम, हरेन्द्र शर्मा, विजेन्द्र वैदिक, खड़क सिंह छौंकर, सुरेश शर्मा, राजू सिंह, चन्द्रभान सिंह, रनवीर सिंह, मुकेश गोस्वामी, सुभाष चतुर्वेदी आदि सभी न्यायालयों के शासकीय अधिवक्ता एवं अभियोजन के सभी एपीओ उपस्थित थे।

7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.