हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। कोतवाली थाना क्षेत्र के छत्ता बाजार स्थित मुहल्ला रामजी द्वारा निवासी एक व्यक्ति के घर में मंगलवार रात 11 बजे अंगीठी जलाने पर गैस सिलिंडर में आग लग गई। देखते-देखते ही सिलिंडर तेज धमाके के साथ फट गया। इससे जहां घर का सारा सामान जल कर राख हो गया तो वहीं आसपास के घरों की दीवारों व छतों में भी दरारें आ गईं। बाइक सवार दमकल कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। छत्ता बाजार के निवासी राजाराम का बेटा किसी काम से बाहर गया था। सर्दी में राजाराम रोज की तरह ही मंगलवार को अंगीठी जलाकर घर में बैठे थे। इसी दौरान गैस सिलिंडर ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते सिलिंडर में तेजी से आग की लपटें उठनें लगीं। साथ ही सिलिंडर तेज धमाके के साथ फट गया। आसपास के लोगों की भीड़ यहां जुट गई और किसी ने अग्निशमन विभाग को सूचना दे दी। कोतवाली थाना प्रभारी देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया है कि घटना में किसी की हताहत नहीं हुई है, लेकिन घर का सामान जलकर राख हो गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। राजाराम के घर की एक दीवार भी गिर गई।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes