हिदुस्तान। 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिघल
मथुरा। टैंटीगांव के यमुना एक्सप्रेसवे पर टैंटीगांव-सुरीर के मध्य कट की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले धरना ६वें दिन भी जारी रहा। एसडीएम मांट, सीओ, विद्युत निगम एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी किसानों के बीच पहुंचे। उन्होंने काफी देर तक किसानों से वार्ता की, मगर वे किसानों को मना नहीं सके।
किसानों ने अपनी मुख्य मांग टैंटीगांव सुरीर के मध्य कट, क्षेत्र में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति एवं बकाएदारों के कनेक्शन नहीं काटे जाने, नौहझील-राया मार्ग पर अंडरपास, तेहरा पर बने डिवाइडर को हटवाए जाने की मांग की। एसडीएम इंद्रनंदन सिंह ने कहा कि नौहझील-राया मार्ग पर अंडरपास के समीप से डिवाइडर को शीघ्र हटवा दिया जाएगा। विद्युत समस्या का भी निस्तारण शीघ्र करा दिया जाएगा। कट की मांग को शासन तक भिजवा दिया जाएगा। किसानों ने कहा कि जब तक कट पर काम शुरू नहीं होगा, धरना जारी रहेगा।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes