हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा के सुरीर कोतवाली क्षेत्र के गांव भदनवारा में कुर्सी मांगने को लेकर हुई कहासुनी में एक पक्ष ने गोली चला दी। इससे युवक घायल हो गया। पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा है।
आशू सिंह निवासी भदनवारा शुक्रवार देर शाम गांव में अपनी पनीर की दुकान पर था। तभी गांव उसमापुर थाना खुर्जा बुलंदशहर निवासी एक शख्स आया। आरोप है कि ननिहाल आया यह शख्स नशे में था। वह दुकान पर आकर कुर्सी पर बैठ गया। आशू सिंह ने कुर्सी मांगी। इसे लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। ग्रामीणों ने मामला रफा-दफा करा दिया। शनिवार सुबह आशू सिंह दूध लेने जा रहा था। तभी आरोपी ने आशू सिंह से अभद्रता शुरू कर दी। शोर शराबा सुन कर आशू का तयेरा भाई संतोष आ गया। इसी बीच आरोपी ने तमंचे से गोली चला दी। गोली संतोष के हाथ में लगी है। ग्रामीणों को आता देख अमित भाग गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी ने बताया है कि कुर्सी के विवाद को लेकर कहासुनी के बाद चली गोली संतोष के हाथ में लगी है। घायल संतोष को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा है। अभी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
7455095736