हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। गोवर्धन में बैंक से रुपये निकालने आई युवती से मचनले ने छेड़छाड़ कर दी। युवती के विरोध करने पर राहगीरों ने मनचले को पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। कस्बा के एक मोहल्ला निवासी युवती बैंक से रुपये निकालने गई थी। आरोप है कि बैंक के बाहर होटल के सामने युवती से युवक ने छेड़छाड़ कर दी। युवती के विरोध करने पर राहगीरों ने मनचले को पकड़ कर मजामत कर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। थानाध्यक्ष नितिन कसाना ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इधर धार्मिक नगरी गोवर्धन में प्रतिदिन हजारों महिला श्रद्धालु दर्शन करने आती हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे है। गोवर्धन में महिला रिपोर्टिंग चौकी तो बनी है लेकिन तैनात महिला चौकी इंचार्ज व पुलिस कर्मियों का महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान नहीं है।
7455095736
![Vijay Singhal](https://secure.gravatar.com/avatar/2bc6edd3406793a6d6d9a31c60a6a5bd?s=96&r=g&d=https://hindustan24tvnews.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes