हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। जन शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण को लेकर भूतेश्वर स्थित नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त जग प्रवेश द्वारा जनसुनवाई की गई। इनके अलावा वृंदावन जोनल कार्यालय में अपर नगर आयुक्त सी पी पाठक तथा जनरल गंज स्थित नगर निगम मथुरा-वृंदावन कार्यालय में अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार द्वारा जनसुनवाई की गई । कुल 17 शिकायतें प्राप्त हुई है जिनमें से 04 शिकायतो का निस्तारण कर दिया गया। नगर आयुक्त ने कहा कि जन समस्याओं के निस्तारण में हीला हवाली बर्दाश्त नहीं होगी।जनसुनवाई के दौरान नगर निगम के सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। जनसुनवाई में नगर आयुक्त ने सभी शिकायत कर्ताओं की शिकायत का संज्ञान लेकर सम्बन्धित अधिकारी को कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया। जनसुनवाई के दौरान भूतेश्वर जोन में कुल 09 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 05 अतिक्रमण, 01 स्ट्रीट लाइट से संबंधित 01 टैक्स से संबंधित,01 ट्रांसफर कराने से संबंधित एवं 01 जलकल से संबंधित है जिनमें से 01 स्ट्रीट लाइट एवं 01 टैक्स से संबंधित 02 शिकायत का निस्तारण कर दिया गया है। सिटी जोन में कुल 03 शिकायत प्राप्त हुई जिनमें से 01 सफाई से संबंधित 01 स्ट्रीट लाइट से संबंधित एवं 01 टैक्स विभाग से संबंधित शिकायत प्राप्त हुई जिनमें से 01 सफाई से संबंधित एवं 01 टैक्स से संबंधित 02 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया है। वृंदावन जोन में कुल 05 शिकायत प्राप्त हुई जिनमें से 02 अतिक्रमण से संबंधित 02 जलकल से संबंधित एवं 01 निर्माण से संबंधित है। जनसुनवाई में अपर नगर आयुक्त सौरभ सिंह सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी महाप्रबंधक जल मोहम्मद अनवर ख्वाजा अधिशासी अभियंता निर्माण अमरेंद्र गौतम अधिशासी अभियंता जल हिमेंद्र गौतम अवर अभियंता विद्युत यांत्रिकी शैलेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
