हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
आगरा। अश्लील वीडियो बनाकर रुपये की वसूली की जाए तो साइबर एक्सपर्ट उसे सेक्सटॉर्शन कहते हैं। पुलिस लाइन निवासी दरोगा सेक्सटॉर्शन का शिकार हुआ है। उससे ठगों ने 1 लाख रुपये से अधिक वसूल लिए। दो लाख रुपये और मांगे जा रहे थे। वसूली से परेशान दरोगा ने थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित दरोगा ने शाहगंज थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखाया है। मुकदमे में उन नंबरों को खोला है जिनसे उसके पास फोन आ रहे थे। दरोगा ने पुलिस को बताया कि 20 दिसंबर की शाम एक वीडियो कॉल आया। उसने रिसीव कर लिया। देखते ही देखते सामने एक युवती नग्नावस्था में आ गई। वह डर गया। उसने तत्काल फोन काट दिया। इस कॉल की युवती ने रिकार्डिंग कर ली। उसके बाद उसके पास दूसरे नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को आईपीएस अधिकारी बताया। उससे कहा कि शिकायत आई है। बचना है तो 25 हजार रुपये ऑन लाइन भेज दो। वह डर गया। उसने 21500 रुपये पेटीएम कर दिया। उसके बाद फोन आना शुरू हो गए। कई बार में दरोगा ने एक लाख रुपये ठगों को ऑनलाइन भेज दिए। कुछ दिन पहले ठगों ने दरोगा से फोन पर कहा कि युवती ने खुदकुशी कर ली है। बचना है और नौकरी बचानी है तो दो लाख रुपये लगेंगे नहीं तो वीडियो वायरल हो जाएगा। उसे पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।
7455095736