हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र के एक गांव में घर से दौड़ने गए होमगार्ड की कुछ युवकों से कहासुनी हो गई और युवकों ने होमगार्ड को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल होमगार्ड को जिला अस्पताल मथुरा में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे एसएन मेडिकल काॅलेज आगरा रेफर कर दिया। पीड़ित के चाचा ने 4 नामजदों सहित 3 अज्ञात युवकों के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।पीड़ित के चाचा कुशलपाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका भतीजा कृष्ण कुमार पुत्र मदन पाल सिंह निवासी अवाखेड़ा, नौहझील थाना पर होमगार्ड के पद पर तैनात है। सोमवार सुबह लगभग 5 बजे वह अपने दोस्त विपिन निवासी मिट्ठोली के साथ दाैड़ने व कसरत करने गया था। घर से लगभग 2 किलोमीटर दूर मिट्ठौली बंबे पर दो बाइकों पर सवार तीन युवक आए और बाइकों की लाइट बंद कर रास्ते में खड़े होकर बात करने लगे। तभी वहां एक पल्सर बाइक पर वंश, मनीष, शिवम और जगदीश भी आ गए। इन लोगों ने कृष्ण कुमार के ऊपर पिस्टल व तमंचे से लगभग 5-6 राउंड हवाई फायरिंग की। इस हमले में एक गोली होमगार्ड के पेट में लगी और वह वहीं गिर पड़ा। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी माैके से भाग गए। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी जगदीश को तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया है। एसपी देहात सुरेश चंद रावत ने बताया कि बाकी हमलावरों की तलाश की जा रही है। कृष्ण कुमार के पिता मदनपाल सिंह भी होमगार्ड थे। पिछले वर्ष सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी। पिता की मौत के बाद ही कृष्ण कुमार की नौकरी लगी थी।
सूत्रों के अनुसार 2-3 दिन पूर्व कस्बा बाजना में भी कृष्ण कुमार का झगड़ा हुआ था, जिसमें दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई थी। एक माह पूर्व दोनों पक्षों में जरैलिया रोड़ पर फायरिंग हुई थी। स्थानीय ग्रामीणों ने बाजना चौकी प्रभारी यशपाल सिंह को घटना के संबंध में अवगत कराया, मगर चौकी प्रभारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
