हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा के नौहझील क्षेत्र के मुवारिकपुर गांव में ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया था। कारण था नौहझील से मुवारिकपुर तक की सड़क खस्ताहाल होना। जानकारी पर पूर्व मंत्री श्याम सुंदर शर्मा ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन, वह अपनी जिद पर अड़े रहे। बृहस्पतिवार की शाम उन्हें मनाने क्षेत्रीय विधायक राजेश चौधरी पहुंचे। ग्रामीणों ने एक बार फिर अपनी समस्याएं रखीं। कहा कि गांव का रास्ता का इतना खस्ताहाल है कि गांव में कोई बारात आती है तो बारातियों को किलोमीटर से पैदल आना पड़ता है। दूल्हे की गाड़ी को धक्का लगाकर लाना पड़ता है। इससे गांव की छवि धूमिल होने के साथ आने-जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कहा कि यह मांग पिछले कई सदियों से चली आ रही है। समस्याओं को सुन विधायक राजेश चौधरी ने आश्वासन देते हुए कहा कि जो जनता ने सड़क निर्माण की बात की। वह जायज समस्या है, पूर्व के जनप्रतिनिधि ने गांव की जनता को बार-बार झूठ बोलकर ठगने का कार्य किया है। आप लोग मतदान का बहिष्कार छोड़कर लोकतंत्र के पर्व में वोटिंग करो, गांव से जुड़ी समस्त समस्याओं का समाधान मैं कराऊंगा। इसमें सबसे पहले रोड निर्माण का कार्य कराया जाएगा। इस मौके पर प्रधान प्रशांत गुप्ता, राकेश प्रधान, हरपाल सरपंच, दुर्गेश चौधरी, मुन्ना लाल गुप्ता, मनीष जिंदल, यज्ञदत्त गुप्ता, अशोक प्रधान, एनडी पाठक, उमाकांत शर्मा, जसवंत सिंह, हेमराज शर्मा, श्रीचंद नंबरदार, डालचंद शर्मा, लाला, महेश, ओमप्रकाश, चिरंजीलाल, श्याम सुंदर, हरिओम, लालमन, कालेमन, सत्यदेव, प्रहलाद,जयपाल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
