हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। थाना कोसीकलां की बठैन गेट पुलिस चौकी क्षेत्र के बाईपास चोराहे के समीप जिम करने आये युवक ने अपने कुछ साथियों को बुलाकर जिम पर हमला कर दिया। हमलावरों ने बंदूक की नोक पर जिम के गल्ले में रखे हजारो रुपये लूट कर जिम के सीसे तोड़ दिये। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। थाना कोसीकला की बठैन गेट पुलिस चौकी क्षेत्र के बाईपास चोराहे के समीप जिम करने आये युवक ने अपने कुछ साथियों को बुलाकर जिम पर हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने बंदूक की नोक पर जिम के गल्ले में रखे हजारो रुपये लूट कर जिम के सीसे तोड़ दिये। इस दौरान घटना का विरोध करने आये जिम ट्रेनर पर नामजद हमलावरों ने बंदूक तानकर मारपीट कर दी। जिसके बाद हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गयी। पुलिस ने सरपंच फिटनेस क्लब में लगे सीसीटीवी कैमरों में घटना की जांच की। जिसमें घटना को अंजाम देने वाले युवक साफ नजर आए। पुलिस ने जिम संचालक को हर सम्भव मदद दिलाये जाने का भरोसा देते हुए घटना को अंजाम देने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवाही का आश्वासन दिया। इसी बीच घटना की जानकारी मिलते ही जिम के मालिक बीर बहादुर फिटनेस क्लब पहुँच गए। जिन्होंने घटना को लेकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। सरपंच फिटनेस क्लब में हुई घटना से आसपास के लोगो ने दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने घटना को लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। फिटनेस क्लब के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना घटना को खुद व्या कर रही है। इससे साफ अंदाज लगाया जा सकता है की बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है। इस बारे में मैं जिम ट्रेनर कान्हा पहलवान एवं जिम के मालिक वीर बहादुर ने जानकारी दी।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
