हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। हाईवे पर जैंत क्षेत्र में कैंटर ने एक कार में टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी मिलते ही परिवार वाले मौके पर पहुंच गए। घायलों को केडी मेडिकल कॉलेज लेकर गए जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि घायलों के साथ आए ग्रामीण आक्रोशित हो गए और डाक्टरों से अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। इस मामले में थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया है। बाहर रहकर नौकरी करता था गिरधर सिंह छाता थाना क्षेत्र अंतर्गत अकबरपुर निवासी 24 वर्षीय गिरधर सिंह किसी निजी कंपनी में बाहर काम करते थे। वह इन दिनों अपने घर आए हुए थे। गुरुवार की रात करीब 10 बजे वह अपने गांव के ही साथी 21 वर्षीय देवेंद्र सिंह एवं रामकिशन के साथ अपनी कार से किसी किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मथुरा आ रहे थे। बताते हैं कि जैंत थाना क्षेत्र अंतर्गत हाईवे स्थित केएफसी फूड कोर्ट के पास छाता की ओर से आ रहे एक कैंटर ने उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में कार सवार तीनों युवक घायल हो गए। कुछ देर बाद पुलिस ने घायलों को केडी मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती करा दिया। बताते हैं कि जैंत थाना क्षेत्र अंतर्गत हाईवे स्थित केएफसी फूड कोर्ट के पास छाता की ओर से आ रहे एक कैंटर ने उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में कार सवार तीनों युवक घायल हो गए। कुछ देर बाद पुलिस ने घायलों को केडी मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती करा दिया। अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद गिरधर व देवेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया जबकि रामकिशन की हालत गंभीर बनी है। रात करीब 12 बजे स्वजन कॉस्पिटल की इमरजेंसी पहुंचे और दोनों युवकों के शव देख हंगामा करने लगे। डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके साथ मारपीट कर दी। इस मामले में डॉक्टरों की तरफ से छाता थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसमें कहा गया है कि डॉ. धनंजय सिंह, कृष्णकांत व आशीष रात करीब 12 बजे इमरजेंसी में ड्यूटी कर रहे थे। तभी गिरधर के स्वजन आ गए। इनके साथ करीब 150 लोग थे। इन लोगों ने डाक्टरों से मारपीट करते हुए उनसे सोने की चेन छीन ली। छाता पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
100% LikesVS
0% Dislikes