• Tue. Feb 4th, 2025

कोसीकलां में कथित पुलिस टीम ने धमकाया दवा व्यापारी, नम्बर देकर मांगे पैसे

ByVijay Singhal

Sep 3, 2023
Spread the love

 

हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल

मथुरा। कोसीकलां में पुलिस द्वारा व्यापारी को धमकाकर पैसे मांगने का मामला प्रकाश में आया है, इस घटना से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है, व्यापार मंडल ने आंदोलन की चेतावनी दे डाली है, इस संबंध में पीडित व्यापारी की ओर से कोसीकला थाने में तहरीर दी गई है, तहरीर के मुताबिक हरियाणा पुलिस की कथित टीम द्वारा शहर के दवा व्यापारी के प्रतिष्ठान पर पहुंचकर फिल्मी अंदाज में उसे धमकाया गया उसके बाद मामला सुलझाने के लिए अपना नम्बर देते हुए संपर्क कर लेने की हिदायत दी, व्यापारी एकत्रित हुए तो चेतावनी देने वाली टीम रफूचक्कर हो गई, इस धमकी को लेकर व्यापारियों में आक्रोश पनप रहा है। घटनाक्रम के अनुसार शनिवार की दोपहर घंटाघर स्थित सिटी कैमिस्ट नामक दुकान के सामने एक गाडी अचानक रूकती है, उसमें से उतरे लोग एक खाकी वर्दी वाले को लेकर वहां पहुंचे और अपने आपको हरियाणा की हथीन थाने की पुलिस बताते हुए व्यापारी पर पिल पडे, आरोप लगाया कि आप लोग नशीली दवाओं की बिक्री करते हो, व्यापारी ने इससे इंकार किया तो एक युवक की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह मुलजिम है, यह आपकी दुकान से ही दवा खरीदने की बात कह रहा है जिस पर व्यापारी ने सीसीटीवी फुटेज होने की बात कही व खरीददारी के सबूत देने की मांग की तो वह लोग भडक गये। आरोप है कि उक्त लोगों ने व्यापारी को गाली गलौज करते हुए धमकाया, साथ ही वह व्यापारी को मामला सुलझा लेने की बात कहते हुए अपना नम्बर देकर रफूचक्कर हो गए, व्यापारी नवीन मंगला ने आरोप लगाया है कि वह लोग उससे दो लाख रूपये की मांग कर रहे थे, टीम के व्यक्ति ने अपना नम्बर देकर कहा कि शाम तक आकर नहीं मिले तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना, मामले की सूचना मिलते ही उद्योग व्यापार मंडल के अंकित मालवीय एवं मनीष अग्रवाल सहित तमाम व्यापारी मौके पर पहुंचे जिसके बाद लोग थाने गये, जहां इंस्पेक्टर को पूरा मामला बताते हुए कहा कि व्यापारियों को डराकर पैसा वसूलने की घटना को कतई बर्दास्त नहीं किया जायेगा, ऐसे लोगों के खिलाफ सडक पर उतरकर प्रदर्शन किया जायेगा, व्यापारियों ने उस नम्बर देने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है ।

Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.