हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। गोवर्धन के गांव अडींग स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गोवर्धन नायब तहसीलदार मीनू राजपूत जिला ट्रेनर डॉ. अखिलेश यादव, कार्यवाहक प्रधानाचार्य मीना पांडे ने संयुक्त रूप से किया। राजकीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जहां नुक्कड़ नाटक व संगीत कार्यक्रम के जरिए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। वही छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर में एक बहुत सुंदर प्रदर्शनी आयोजित की गई जो कि मतदाताओं को जागरूक करने की ओर इशारा करती हुई नजर आई। इस दौरान डॉ अखिलेश यादव ने कहा कि निर्वाचन आयोग की तरफ से नए मतदाताओं को वोट बनवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि वे अपनी उम्र 18 साल पूरी होने के बाद वोट बनवा सके। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी 18 साल की उम्र पूरी कर चुके हैं उनको अपना वोट अवश्य बनवाने के साथ दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान आर के निर्वाचन प्रभारी पवन कुमार,राजस्व निरीक्षक रघुवीर सिंह, कार्यवाहक प्रधानाचार्य मीना पांडे, अध्यापिका अलका कुलश्रेष्ठ, सुची खंडेलवाल सहित आदि विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
