हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल ने
मथुरा के होलीगेट स्थित शर्मा गन हाउस के संचालक को बृहस्पतिवार की शाम राजस्थान पुलिस अवैध रूप से कारतूस बेचने के मामले में गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई। सीओ भूषण वर्मा ने बताया कि राजस्थान के छोटी सादड़ी थाने की पुलिस बृहस्पतिवार की शाम कोतवाली पहुंची और कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद बताया कि होलीगेट स्थित शर्मा गन हाउस से हथियार तस्कर ने कारतूस खरीदे हैं। मध्यप्रदेश के कुख्यात बदमाश सलमान से पूछताछ के आधार पर पुलिस शर्मा गन हाउस पर पहुंची। यहां संचालक डेंपियर नगर निवासी गोपाल शर्मा उर्फ जाॅली से पूछताछ की और कारतूसों का हिसाब देखा। हिसाब में गड़बड़ी मिलने के बाद राजस्थान पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और अपने साथ ले गई। पुलिस ने 28 जून को गंगाधर निवासी राकेश राठौर को पिस्टल और खाली मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने मध्य प्रदेश के कुख्यात बदमाश सलमान खान और बाबू फकीरा उर्फ बाबू शूटर के गैंग को हथियार सप्लाई की जानकारी दी। बाबू फकीरा की मौत हो चुकी है, लेकिन सलमान बांसवाड़ा जेल में है। पुलिस ने सलमान को कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट पर रिमांड पर लिया और उसकी निशानदेही पर भाटखेड़ी के जंगलों से देशी विदेशी हथियारों का जखीरा बरामद किया। सलमान ने पुलिस को बताया कि उसने हथियार धौलपुर निवासी बदमाश जितेंद्र सिंह, मध्य प्रदेश के एटा निवासी कृष्णपाल उर्फ केपी और यूपी के फिरोजाबाद निवासी धीरेंद्र सिंह से खरीदे थे। हथियारों के लिए कारतूस उसने मथुरा स्थित शर्मा गन हाउस से खरीदे।
7455095736

Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes