हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। हेलमेट नहीं पहने हैं तो कोई बात नहीं गाड़ी में पेट्रोल फिर भी पड़ जाएगा। पेट्रोल पंपों पर जब आप पहुंचेंगे तो कर्मचारी खुद ही आपको हेलमेट मुहैया कराकर गाड़ी में पेट्रोल डाल देगा और उसके बाद हेलमेट को वापस ले लेगा। शासन-प्रशासन की ओर से चल रहे नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान की सख्ती के बाद भी पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के वाहनों में तेल डाला जा रहा है। पंप स्वामियों ने खुद को बचाने के लिए यह नया फंडा अपनाया है। हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज की टीम ने जब पेट्रोल पंपों पर जाकर वहां का हाल जाना तो यह हकीकत सामने आई। अधिकांश स्थानों पर देखने को मिला की बिना हेलमेट पहने तेल डाला जा रहा है। पंप कर्मचारी चालकों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक नहीं कर रहे हैं जबकि प्रशासन ने पेट्रोल पंप संचालकों को जिम्मेदारी दी कि उनके यहां बिना हेलमेट के आने वाले लोगों को पेट्रोल न दिया जाए। मुनाफा कमाने के लिए संचालक अपनी जिम्मेदारी को भूल नियमों पर पलीता लगा रहे हैं। पेट्रोल पंपों पर नियमों का पालन सिर्फ कागजों तक ही सीमित है। यही कारण है कि सड़कों पर लोग बिना हेलमेट वाहन चला रहे हैं। इस प्रकार की गतिविधियां न केवल प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना है, बल्कि सड़क सुरक्षा के साथ भी समझौता है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes