हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज़ चीफ विजय सिंघल
मथुरा। गोवर्धन में मुड़िया पूर्णिमा पर हेलीकाप्टर की उड़ान भरवाने को जिलाधिकारी ने महानिदेशक पर्यटन को पत्र लिखा है। इससे श्रद्धालु हेलीकाप्टर में बैठकर गिरिराजजी की परिक्रमा कर सकेंगे। गोवर्धन के समीप गांव पैंठा में हेलीपोर्ट भी हेलीकाप्टर की उड़ान को तैयार है। देखरेख के अभाव में हेलीपोर्ट की सीलिंग टूट गई है, जिसे ठीक कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारी जुटे हैं। 29 जून से तीन जुलाई के मध्य पांच दिवसीय मुडिय़ा पूर्णिमा मेला में पर्यटन विभाग श्रद्धालुओं को हैली परिक्रमा कराने की तैयारी कर रहा है। योजना के अंतर्गत गिरिराजजी की सात कोसीय परिक्रमा करने वाले श्रद्धालु हेलीकाप्टर से परिक्रमा कर सकेंगे। मुडिय़ा पूर्णिमा मेला 2017 में गिरिराजजी की सात कोसीय परिक्रमा हेलीकाप्टर से शुरू की गई थी। पैंठा में हेलीपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है। कुछ दिन पूर्व इमारत की सीलिंग का कुछ हिस्सा टूट कर गिर गया था। जिसे ठीक कराया जा रहा हैं। जिला पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा ने बताया कि संभव है कि मुड़िया पूर्णिमा पर हेलीकाप्टर से परिक्रमा हो ।
7455095736
Author: Vijay Singhal
100% LikesVS
0% Dislikes
