हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। घर से भागकर आए महाराष्ट्र के किशोर किशोरी को मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने बरामद किया। पहले तो दोनों ने आरपीएफ को चकमा देने का प्रयास किया कि वे भाई-बहन हैं और यहां दर्शन करने आए हैं, लेकिन आरपीएफ को संदेह हो गया। पता चला कि किशोरी के अपहरण की रिपोर्ट महाराष्ट्र के नासिक में दर्ज थी। दोनों को आरपीएफ ने परिजनों की मौजूदगी में बाल कल्याण समिति के आदेश पर महाराष्ट्र पुलिस को सौंप दिया। मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की चेकिंग टीम को एक फरवरी को एक किशोर व किशोरी संदिग्ध हालत में घूमते हुए जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मिले। आरपीएफ की टीम ने जब उनसे बात की तो उन्होंने खुद को बहन भाई बताते हुए मथुरा-वृंदावन के दर्शन करने आना बताया। दोनों काफी देर तक आरपीएफ को भ्रमित करते रहे थे, लेकिन दोनों से जब अलग बात की गई तो उनकी पोल खुल गई। किशोरी और किशोर महाराष्ट्र के नासिक जिले के इगतपुरी थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले थे।।आरपीएफ ने दोनों के स्वजन से बात की तो पता चला कि किशोरी के अपहरण की रिपोर्ट इगतपुरी थाने में दर्ज है। किशोरी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज होने का पता लगने के बाद इगतपुरी थाना पुलिस से बात की गई तो पुलिस ने तीन दिन बाद मथुरा पहुंचने की बात कही। इस पर किशोरी को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। किशोरी को वृंदावन स्थित वन स्टाप सेंटर व किशोर को फिरोजाबाद स्थित किशोर सुधार गृह भेजा गया।
7455095736
![Vijay Singhal](https://secure.gravatar.com/avatar/2bc6edd3406793a6d6d9a31c60a6a5bd?s=96&r=g&d=https://hindustan24tvnews.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes