• Tue. Feb 4th, 2025

वर्षों से थाने में रखा गांजा, चरस, हेरोइन…कीमत पांच करोड़ से अधिक, पुलिस ने ऐसे लगा दिया ठिकाने

ByVijay Singhal

Feb 1, 2025
Spread the love

 

मथुरा। न्यायालय में मादक पदार्थों के मुकदमों के निस्तारण के बाद भारी मात्रा में बरामद मादक पदार्थ जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी की देखरेख में भट्ठी में झोंककर नष्ट कराए गए। मादक पदार्थ निस्तारण की वीडियोग्राफी भी कराई गई।सीओ अपराध अनिल कपरवाल ने बताया कि शुक्रवार को छह थानों के मुकदमे निस्तारण के बाद भारी मात्रा में मादक पदार्थ को नष्ट कराया। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों जमुनापार, सदर, महावन, बरसाना, नौहझील और मगोर्रा के न्यायालय में चल रहे मुकदमों में फैसला हो गया। आरोपियों से पकड़ा गया 2268.200 किलोग्राम गांजा, 5.695 किलोग्राम चरस, 4.100 किलोग्राम डोडा पाउडर, 426 ग्राम हेरोइन, स्मैक और 64.200 किलोग्राम नशीला पाउडर थानों में रखा हुआ था। पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर जिला स्तरीय डिस्पोजल कमेटी ने नारकोटिक्स ड्रग्स के निपटान नियम 2022 के तहत शुक्रवार को आगरा की जेआरआर वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड फैक्टरी में भट्ठी में डालकर नष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि नष्ट कराए गए मादक पदार्थ की बाजार में 5.11 करोड़ से अधिक कीमत है। इस दौरान डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय, एसपी यातायात मनोज कुमार यादव, सीओ क्राइम अनिल कपरवाल, प्रभारी निरीक्षक डीसीआरबी नरेंद्र पाल सिंह मौजूद रहे।

7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

100% LikesVS
0% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.