• Tue. Feb 4th, 2025

प्रेमिका से शादी के लिए घरवालों ने दी सहमति, लगाई फांसी,परिजन बोले- हत्या हुई

ByVijay Singhal

Sep 3, 2024
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा शहर कोतवाली के जमना नगर में किराए के मकान में रह रहे आगरा के युवक का शव सोमवार को फंदे से लटका मिला। युवक एक अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के तौर पर कार्यरत था। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस प्रथम दृष्टया मामले को आत्महत्या मान रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता लगेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या।
आगरा के कोरई, किरावली निवासी सुरेंद्र पाल सिंह (23) गोवर्धन चौराहा स्थित एक अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ में नौकरी करते थे। बीएसए कॉलेज के पास जमुना नगर में सुभाष नाम के व्यक्ति के मकान में किराए पर रहते थे। दो वर्ष से यहां रह रहे सुरेंद्र पाल सिंह के एक सहकर्मी युवती से प्रेम संबंध भी थे। वह युवती भी उसके पास ही किराए का कमरा लेकर रहती है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेंद्र के बड़े भाई सोनू की शादी के लिए रविवार को परिजन फरह आए थे। सुरेंद्र भी वहां पहुंचा था। वहां से परिजनों से ठीक से बातचीत के बाद कमरे पर लौटा। रात करीब 8:30 बजे प्रेमिका उसे खाना भी देकर गई थी। सोमवार सुबह मकान मालिक सुभाष ने सुरेंद्र के पिता महेश के पास फोन कर बताया कि उनका बेटा फंदे से लटका है। परिजन आनन-फानन पहुंचे। इधर, पुलिस भी पहुंच गई। मृतक युवक के पिता महेश का आरोप है कि बेटे की हत्या की गई है। पुलिस इसकी गहनता से तहकीकात करे। इंस्पेक्टर शहर कोतवाली उमेश चंद त्रिपाठी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। पहली नजर में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मगर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सही तथ्य स्पष्ट होगा। पुलिस व परिजनों के पास इस प्रकरण में न तो हत्या के संबंध में स्पष्ट उद्देश्य है और न ही आत्महत्या के संबंध में। सुरेंद्र के बड़े भाई सोनू ने बताया कि भाई जिस युवती से प्रेम करता था। उस पर परिजनों ने भी सहमति दे दी थी। दोनों की शादी भी करने वाले थे। उसने कभी परिजनों को कोई ऐसी बात नहीं बताई, जिससे समझा जा सके कि वह तनाव में है। इधर, हत्या की कहानी को लेकर पुलिस का कहना है कि इसके संबंध में सोमवार शाम तक हुई जांच में कोई भी उद्देश्य या किसी व्यक्ति विशेष का नाम सामने नहीं आया है। युवक की प्रेमिका से पूछताछ की जा रही है। साथ ही मालिक से भी पूछताछ की जा रही है।
7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.