हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। ब्रजरज उत्सव के दूसरे दिन भजन संध्या में प्रख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल ने अपनी सुमधुर वाणी से समा बांध दिया। जैसे ही उन्होंने …हारे का सहारा, बाबा खाटू श्याम हमारा…से शुरूआत की तो दर्शक झूम उठे। पूरा परिसर जयकारों से गूंजने लगा। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। भक्ति और उल्लास के इस संगम में श्रद्धालु अपने स्थान पर खड़े होकर नाचते-गाते भावविभोर हो गए। इससे पहले कार्यक्रम में ब्रज के कालाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। धौली प्याऊ स्थित रेलवे ग्राउंड में 26 अक्तूबर से पांच नवंबर तक ब्रज रज उत्सव का आयोजन हो रहा है। दूसरे दिन दोपहर को कन्हैया लाल चतुर्वेदी की प्रस्तुति से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसमें ब्रज के पारंपरिक संगीत को जीवंत कर दिया। सुर और ताल की धुन पर दर्शक झूमते नजर आए। इसके बाद एकता जैन के नेतृत्व में लोक गायन और नृत्य का अद्भुत प्रदर्शन हुआ। वहीं मयूरी शर्मा के साथी कलाकारों की गायन व नृत्य प्रस्तुति ने परिसर में समा बांध दिया। मोसे नैना मिलाइके…स्वरों के साथ नृत्य प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं रात 9:00 बजे जैसे ही कन्हैया मित्तल ने मंच संभाला पूरा परिसर जयकारों से गूंज उठा। मित्तल ने भजनों की मधुर धुन से ऐसा भक्तिमय माहौल बनाया कि दर्शक भावविभोर हो गए। हालांकि बारिश के बाद भी कार्यक्रम में सैकड़ों लोग कन्हैया मित्तल को देखने उमड़े। इस दौरान ब्रिगेडियर देवेंद्र प्रताप सिंह, डीएम सीपी सिंह, उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद सीईओ एसबी सिंह, एमवीडीए सचिव अरविंद द्विवेदी, एसीईओ मदन चंद्र दुबे, डिप्टी सीईओ सतीश चंद्र, वित्ताधिकारी विनय सिंह, आरपी यादव, सांस्कृतिक समिति के सदस्य डॉ. अनूप शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
