मथुरा में वृंदावन के राधा दामोदर मंदिर के बाद अब बरसना के विश्व प्रसिद्ध राधा रानी मंदिर में भी ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। छोटे वस्त्र, हाफ पेंट, बर्मुडा, मिनी स्कर्ट, नाईट सूट, कटी-फटी जीन्स आदि पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मंदिर प्रबंधन ने इस बारे में बोर्ड लगा दिया है। जिसमें लिखा है महिला एवं पुरुष मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आएं। नहीं तो बाहर से ही दर्शन कर सकेंगे। बरसाना में ब्रह्मांचल पर्वत पर स्थित श्री जी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को अब मर्यादित और पारंपरिक कपड़े पहनकर ही आना होगा। मंदिर के प्रबंधन ने यह सूचना देने के लिए मंदिर के मुख्य द्वार पर एक बोर्ड लगा दिया गया है। सफेद छतरी से मंदिर में ऊपर चढ़ने के बाद मुख्य द्वार पर पहुंचते ही यह बोर्ड नजर आ जाएगा। मंदिर के रिसीवर रास बिहारी गोस्वामी ने बताया कि वर्तमान में ज्यादातर श्रद्धालुओं के पहनावे शोभनीय नहीं है। जब शादी में जाते हैं तो अलग वस्त्र पहनते हैं, होली खेलते हैं तो अलग वस्त्र पहनते हैं। अलग अलग जगह जाने पर उसी के अनुसार कपड़े पहनते हैं। इसी तरह जब मंदिर आएं तो उसी तरह के वस्त्र और आभूषण पहनकर आएं। जिससे मंदिर स्थल की मर्यादा बनी रहे। राधा रानी मंदिर के पुजारी किशोरी गोस्वामी ने कहा कि सभी सेवायतों की तरफ से सभी वैष्णव,सनातन परम्पराओं को आग्रह करने वाले श्रद्धालुओं से अपील की। उन्होंने कहा कि जो सनातन धर्म की परंपरा हैं मंदिर में ,भजन कीर्तन में जहां भी आप आएं विशेषकर माताओं से अनुरोध है। विशेषकर ब्रज धाम में आएं पारंपरिक भेष भूसा में आएं। यहां पर पाश्चात्य ड्रेस में प्रवेश प्रतिबंध रहेगा। किसी भी तरह अभद्र वस्त्रों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
विश्व हिंदू परिषद ने राधा रानी मंदिर के रिसीवर को एक ज्ञापन दिया था। जिसमें मंदिर परिसर में अमर्यादित वस्त्रों से प्रवेश सूचना बोर्ड लगाने की मांग की गई थी। छाता प्रखंड अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने इस ज्ञापन में कहा गया था कि सनातन संस्कृति की रक्षा एवं सनातन धर्म को सुव्यवस्थित हेतु यह प्रयास करना अत्यंत आवश्यक है। जिससे समाज को संस्कृति और परंपरा के लिए जागृत किया जा सके। ब्रज में सबसे पहले ड्रेस कोड बताने वाला इस तरह का बोर्ड वृंदावन के राधा दामोदर मंदिर में लगाया गया था। यहां इस तरह के दो बोर्ड लगाए गए थे जिसमें महिला,पुरुष के दो फोटो लगे थे। जिन्होंने वेस्टर्न पकड़े पहने हुए थे उस पर क्रॉस का निशान था। इसके साथ ही लिखा था मंदिर में मर्यादित वस्त्र डालकर ही आएं। ब्रज में सबसे पहले ड्रेस कोड बताने वाला इस तरह का बोर्ड वृंदावन के राधा दामोदर मंदिर में लगाया गया था। यहां इस तरह के दो बोर्ड लगाए गए थे जिसमें महिला,पुरुष के दो फोटो लगे थे। जिन्होंने वेस्टर्न पकड़े पहने हुए थे उस पर क्रॉस का निशान था। इसके साथ ही लिखा था मंदिर में मर्यादित वस्त्र डालकर ही आएं।
7455095736

Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes