हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए और मास्टर ट्रेनर के रूप में उत्कृष्ट कार्य पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सीपी सिंह तथा डीआईजी शैलेश कुमार पांडे द्वारा स्वीप सूचना प्रभारी एवं मास्टर ट्रेनर मनीष दयाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदाता अधिक से अधिक संख्या में निष्पक्ष एवं निर्भीक रूप से मतदान करें। उन्होंने कहा कि मतदाता को बिना किसी प्रलोभन में आए हुए एक अच्छे जनप्रतिनिधि का चुनाव करना चाहिए। डीआईजी शैलेश कुमार पांडे ने कहा कि लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है। मतदाता भविष्य का विधाता होता है। सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडे अपर जिलाधिकारी प्रशासन अपर जिलाधिकारी न्यायिक सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार उप जिलाधिकारी सदर वैभव गुप्ता स्वीप कोऑर्डिनेटर प्रो पल्लवी सिंह आदि अपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडे अपर जिलाधिकारी प्रशासन अपर जिलाधिकारी न्यायिक सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार उप जिलाधिकारी सदर वैभव गुप्ता स्वीप कोऑर्डिनेटर प्रो पल्लवी सिंह आदि अपस्थित रहे।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes