• Tue. Feb 4th, 2025

जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्टेट सभागार में रेडक्रास सोसायटी की चयनित नवीन कार्यकारिणी की प्रथम बैठक

ByVijay Singhal

Feb 1, 2023
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिघल
मथुरा 31 जनवरी। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्टेट सभागार में रेडक्रास सोसायटी की चयनित नवीन कार्यकारिणी की प्रथम बैठक ली तथा जिला कौशल विकास समिति की मासिक समीक्षा बैठक की। रेडक्रास सोसायटी के 10 सदस्यों की समिति बनाई गई है, जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों के साथ बैठक हुई। जिलाधिकारी ने अध्यक्ष से पिछले माह में किये गये कार्यों की जानकारी ली, जिसमें बताया गया कि उनके द्वारा रक्तदान शिविर, 50 टीवी मरीजों को गोद लिये जाने का कार्य तथा मतदाता जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि नये नियमों के अनुसार रेडक्रास सोसायटी का संचालन किया जाये तथा इसका व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए अधिकाधिक लोगों को सदस्य बनाया जाये। उन्होंने रेडक्रास सोसायटी के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न समितियों के गठन करने के निर्देश दिये। उन्होंने रेडक्रास सोसायटी के विभिन्न खातों की जानकारी ली तथा निर्देश दिये कि एक खाता होना चाहिए तथा एक अच्छे सीए की नियुक्ति करते हुए आगामी व्ययों का आॅडिट कराना भी सुनिश्चित करें। अध्यक्ष ने बताया कि लगभग 350 सदस्य उक्त सोसायटी में हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी सदस्यों के नम्बर एवं पता को एकत्रित करते हुए तहसीलवार सूची बनायी जाये, जिससे आगामी कार्यों में तहसीलवार नोडल बनाते हुए कार्यों का संपादन गुणवत्तापरक किया जायेगा। फील्ड यूनिट को सक्रिय करने के निर्देश दिये।
इसी क्रम में जिला कौशल विकास समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी संस्थायें जो प्रशिक्षण का कार्य कर रही हैं वे अपने लक्ष्य पूरा करें तथा गुणवत्तापूर्वक व पारदर्शिता के साथ अपने कार्यों को पूर्ण करें। अधिकाधिक लोगों का पंजीकरण कराने के निर्देश दिये तथा उपायुक्त उद्योग से कहा कि पंजीकरण में प्रगति लाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक, बीएसए, डीडीओ, तहसीलदार, प्रधान व सचिवों के साथ समन्वय किया जाये। बैठक में विप्रो, कम्प्यूटर इंस्टीयूशन, शिवम, आईसीए, अल्टीमेट, विप्स, एसआरएस, वाॅक स्केल्स आदि संस्थाने उपस्थित रही।
श्री खरे ने सेवा योजन अधिकारी को निर्देश दिये कि बच्चों के पोर्टल पंजीकरण हेतु वे स्वयं प्रशिक्षण केन्द्रों में जाकर पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। सभी 30 संस्थायें स्वयं भी पोर्टल पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों के निरीक्षण हेतु बनाये गये नोडल अधिकारियों से जानकारी ली, जिसमें जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि केन्द्रों के सभी मानकों को चेक किया जाये, बच्चों की उपस्थिति चेक की जाये, माॅडयूल के अनुसार पढ़ाई/प्रशिक्षण दिया जा रहा है या नहीं यह भी चेक किया जाये। उन्होंने कहा कि यदि कोई केन्द्र फर्जीवाड़ा करता है, तो संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी।
बैठक में अनुपस्थित होने पर प्रधानाचार्य पाॅलीटेक्निक का एक दिन का वेतन काटा। जिलाधिकारी ने समस्त ब्लाॅकों में उत्कृष्ट समूहों को चिन्हित कर उनके द्वारा बनाये गये उत्पादनों को एमेजोन, फ्लििपकार्ड आदि आॅनलाइन मार्केट के द्वारा सेल किया जाये। महिला समूहों को गौशालाओं से जोड़ने तथा गोबर द्वारा बनाये गये प्रोडेक्ट के प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त 47 गौशालाओं को समूहों के माध्यम से जोड़ते हुए गोबर से गमले, मूर्ति, दीपक आदि बनाने के निर्देश दिये। प्रधानाचार्य आईटीआई एवं सेवा योजन अधिकारी को निर्देश दिये कि रोजगार मेलें का प्रचार प्रसार करायें तथा उद्योग एवं व्यापारियों से समन्वय स्थापित कर रोजगार प्रदान करवायेें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, उपायुक्त उद्योग रामेन्द्र कुमार, सीएमओ डाॅ0 अजय कुमार वर्मा, मुख्य कोषाधिकारी संतोष कुमार कुशवाहा, एसीएमओ चित्रेश कुमार, डीपीआरओ किरन चैधरी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.