हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। वृंदावन के श्रीबांकेबिहारी मंदिर में रविवार को भीड़ के दबाव में दो श्रद्धालु बेहोश हो गए, जबकि दिल्ली निवासी श्रद्धालु को हार्टअटैक आ गया। वह गश खाकर जमीन पर गिर पड़े। मंदिर परिसर में मौजूद चिकित्सकों की टीम ने उन्हें संभाला। टीम ने तीनों श्रद्धालुओं को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। सेवायतों का मानना है कि इन दिनों महाकुंभ से लौटकर श्रद्धालु वृंदावन के दर्शन के लिए आ रहे हैं। जिससे मंदिर पर भक्तों की अत्यधिक भीड़ का दबाव हो गया है। इसलिए रविवार को दरभंगा, बिहार से आईं आरती (19) पुत्री श्रीकृष्ण कन्हैया झा गेट नंबर एक के पास भीड़ के दबाव में बेहोश हो गईं। मंदिर कमेटी और पुलिसकर्मियों ने उन्हें संभाला और युवती का उपचार कराया। वहीं दिल्ली के रोहणी से आए सुरेश (45) पुत्र मधुकर जैसे ही गेट नंबर पांच पर पहुंचे तो वह भीड़ में खड़े रहने के दौरान उनके सीने में अचानक दर्द हुआ और वह बेहोश हो गए। उन्हें तत्काल ही उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने बताया कि उन्हें हार्ट अटैक आया है। यह सुनने के बाद परिजनों के होश उड़ गए। वहीं दिल्ली की इंद्रपुरी कॉलोनी ननावसी सुखदेवी पत्नी आत्माराम की गेट नंबर 4 के सामने अचानक तबीयत बिगड़ गई। उनका चेकअप कराया गया तो उनका बीपी बढ़ा हुआ आया। वह पहले से ही बीपी और शुगर की मरीज हैं। भीड़ में फंसने के कारण उन्हें घबराहट हो गई थी।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes