हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा जिले के गोवर्धन में आबकारी विभाग अवैध शराब पर अभियान चला रही है। इसी कड़ी में आगामी त्योहारों को देखते हुए। टीम फील्ड पर उतरी। टीम ने शराब के ठेकों पर पहुंचकर रजिस्टर की जांच की। दुकान में स्टॉक का मिलान भी किया।
साथ ही आबकारी विभाग की टीम ने शराब की गुणवत्ता भी जांची। टीम ने चेकिंग के दौरान मानक के हिसाब से ही शराब की बिक्री करने की सलाह दी। इसके साथ ही दुकान के सामने शराब पीने के लिए कोई बैठक न बनाने की बात कही। आबकारी सीओ पारुल चौधरी ने टीम के साथ देशी एवं अंग्रेजी शराब के ठेकों का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने जचौदा, अडींग, जमुनावता, गोवर्धन सहित आदि शराब के ठेकों का निरीक्षण किया। टीम ने स्टॉक रजिस्टर एवं संबंधित कागजों सहित मौजूद स्टॉक माल को चेक किया। बोतलों की सील को पूरी तरह से जांच आ गया। इसके साथ ही ओवर रेट बिक्री एवं पैकिंग शराब बेचे जाने पर सेल्समैन को कार्रवाई की चेतावनी दी।
सीओ ने किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी ठेकों पर न करने की हिदायत दी। टीम के निरीक्षण के दौरान ठेकों के सेल्समैनों में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes