हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। सांसद और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी छह दिन मथुरा में रहकर लोगाेें की समस्याएं सुनेंगी। इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमाें में शिरकत भी करेंगी। 8 नवंबर को शाम 6 बजे जवाहर बाग में महारास की प्रस्तुति देंगी। भाजपा के महानगर महामंत्री प्रदीप गोस्वामी ने बताया कि महारास के कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ के आने की भी प्रबल संभावना है। इसी के तहत तैयारियां की जा रहीं हैं। वहीं सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा ने बताया कि 6 नवंबर की सुबह 11 बजे गोविंद गोधाम गोशाला वृंदावन में गो पूजन करेंगी। जवाहर बाग में आयोजित महारास के संबंध में प्रेस वार्ता कृष्णा वैभव रुक्मिणी विहार में करेंगी। दोपहर 3 बजे वेटरनेरी कॉलेज मथुरा में आजीविका और पोषण सुरक्षा के लिए स्थायी कुक्कुट उत्पादन में अद्यतनया प्रगति विषय पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी। 7 नवंबर को जनसमस्याएं सुनेंगी। 8 नवंबर को शाम 6 बजे जवाहर बाग में महारास की प्रस्तुति देंगी। 9 नवंबर को जनता से रुबरू होंगी। 10 नवंबर को दोपहर 12 बजे कलक्ट्रेट मथुरा में दिशा बैठक की अध्यक्षता करेंगी। 11 नवंबर को प्रात: 11 बजे श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर गोवर्धन रोड में आयोजित 34 वें क्षेत्रीय खेलकूद समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
