• Tue. Oct 28th, 2025

भक्ति के नाम पर गोवर्धन में श्रद्धालुओं के साथ हो रही ठगी

ByVijay Singhal

May 29, 2025
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। यदि आप गोवर्धन दर्शन करने के लिए आ रहे हैं तो सावधान हो जाएं। यदि आपने सावधानी नहीं बरती तो तथाकथित पंडा आपके साथ पूजा के नाम पर ठगी करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। ऐसा ही हुआ पंजाब से परिवार के साथ गोवर्धन की परिक्रमा करने आए एक परिवार के साथ।

तथाकथित पंडों ने जगह-जगह पूजा कराने के नाम पर 43 हजार रुपये ठग लिए। जब परिवार ने पूजा कराने से मना किया तो उनके साथ अभद्रता की। वह पुलिस के पास पहुंचे तो पुलिस ने पूजा कराने वाले ठगों से 15 हजार रुपये वापस कराए। आरोप है 15 हजार रुपये में से थाने में सहयोग करने वाले पुलिसकर्मियों को रुपये देने की बात कही। एसएसपी कार्यालय शिकायत करने पहुंचे पीड़ित को एएसपी देहात सुरेश चंद रावत ने जांच के आदेश दिए हैं। पंजाब के अमृतसर निवासी विक्की बत्रा ने बताया कि उनके बेटे का दिल का ऑपरेशन होना है। ऑपरेशन सही तरह से हो जाए इसलिए वह 25 मई को गोवर्धन पहुंचे। यहां उन्होंने 21 किलोमीटर की परिक्रमा करने के लिए ऑटो बुक किया। आरोप है कि ऑटो चालक ने उन्हें राधाकुंड में उतार दिया। यहां से दूसरा ऑटो किया और मानसी गंगा पर उतर गए। यहां दो पंडित आए और शुद्धिकरण के नाम पर 11 हजार रुपये लिए।
मंदिर के अंदर पूजा कराने के नाम पर 45 सौ रुपये लिए, 51 सौ रुपये का गोशाला दान, 11 हजार की दक्षिणा ली। कुल मिलाकर 43 हजार रुपये उनसे ले लिए गए। दीया जलाने पर 20 हजार रुपये दान के रूप में मांगे। जब विरोध किया तो हाथापाई कर दी। सुबह वह थाने गए तो शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एएसपी का कहना है कि मामले में जांच कराई जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.