हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। वृंदावन के ओमैक्स में एक परिवार को लगातार फोन कॉल पर पिछले पांच दिनों से गालियां देने के साथ ही पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की जा रही है। पीड़ित ने पांच लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। ओमैक्स निवासी प्रशांत तिवारी ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि पिछले पांच दिनों से फोन कॉल कर गाली-गलौज एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी जा रही है। कॉल कर पांच दिनों में उन्हें और परिवार को खत्म करने की बात कही जा रही है। जान बचाने के एवज में पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की जा रही है। पीड़ित ने गाजियाबाद के बहरामपुर निवासी ललित, बुलंदशहर खुर्जा निवासी शांतनु, नोएडा निवासी विनय कुमार, जालौन निवासी रघुवेंद्र एवं बुलंदशहर शिकारपुर निवासी शिवकुमार शर्मा पर आरोप लगाया है कि वह लगातार फोन कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। कोतवाली प्रभारी रवि त्यागी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर फोन कॉल एवं कॉल रिकाॅडिंग की जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द कार्रवाई की जाएगी।
7455095736

Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes