हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। बार एसोसिएशन के मतगणना स्थल से लौट रहे दो अधिवक्ताओं की गाड़ी पुलिस लाइन के मुख्यद्वार की दीवार तोड़कर घुस गई। गनीमत रही कि कार के एयरबैग खुलने से कार सवार दोनों अधिवक्ताओं की जान बच गई। पुलिस ने कार को कब्जे में लिया है। रात को बार एसोसिएशन की मतगणना चल रही थी। अधिवक्ता यहां जुटे हुए थे। रात करीब पौने दो बजे मतगणना पूरी होने के बाद दो अधिवक्ता कार से घर के लिए निकले। पुलिस लाइन के मुख्यद्वार के पास बेकाबू हुई कार दीवार में जा घुसी। इससे दीवार भी टूट गई। एयरबैग खुलने से एक अधिवक्ता को मामूली चोटें आई, पर दूसरे को खरोंच तक नहीं आई। सूचना पर पहुंची सदर बाजार पुलिस ने कार से दोनों को बाहर निकाला। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रभारी निरीक्षक अजय किशोर ने बताया कि एयरबैग खुलने से दोनों अधिवक्ताओं की जान बच गई। कार सवार पंकज पाठक घायल हुए हैं। कार डीजीसी रेवन्यू की थी। फिलहाल इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उधर, पुलिस ने टूटी बाउंड्रीवॉल को दुरुस्त कराना शुरू कर दिया है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
