हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। वृंदावन के मथुरा दरवाजा चौकी क्षेत्र में बेखौफ दबंगों ने गोरानगर इलाके में दहशत फैलाने के उद्देश्य से खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने मौके से एक युवक को मय तमंचे के दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बाइक सवार आधा दर्जन से अधिक युवक गोरानगर इलाके में पहुंचे। इलाके के एक युवक को पीटने के इरादे से पहुंचे युवकों ने जैसे ही हथियारों का प्रदर्शन किया। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें रोका, जिससे कुछ युवक मौके की नजाकत को देखते हुए वहां से भाग निकले। जबकि एक युवक को क्षेत्रवासियों ने दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवक की जामा तलाशी में उसके कब्जे से लोड तमंचा बरामद किया है। मथुरागेट चौकी पुलिस ने बताया कि युवक हिरासत में है। उससे पूछताछ की जा रही है। मुकदमा दर्ज करके युवक को गिरफ्तार किया जाएगा। इसके अलावा इसके साथ आए अन्य युवकों की तलाश की जा रही है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes