हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। वृंदावन में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा ने श्री राधा स्नेह बिहारी मंदिर में बैठक की। इसमें महासभा के पदाधिकारियों ने 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ में शिविर लगाने की रणनीति बनाई। महासभा के नगर अध्यक्ष करन कृष्ण गोस्वामी ने बताया कि महाकुंभ में शिविर का उद्देश्य श्रद्धालुओं और संत समाज को आध्यात्मिक मार्गदर्शन और सेवा प्रदान करना है। शिविर में आने वाले भक्तों को संगम में स्नान के बाद धर्म और भक्ति के विभिन्न आयामों का अनुभव करने का अवसर मिलेगा। श्रीमद्भागवत कथा का भी आयोजन होगा। महाकुंभ में आने वाले साधु-संतों और संन्यासियों के लिए उत्तम आवास व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य रामविलास चतुर्वेदी ने बताया कि महाकुंभ में शिविर में आने वाले श्रद्धालुओं और साधु-संतों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही एक प्रवचन पंडाल स्थापित किया जाएगा। शिविर में प्रतिदिन हवन किए जाएंगे, जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय उत्थान, जनकल्याण, शत्रु विनाश, और कर्ज मुक्ति जैसे आध्यात्मिक और सामाजिक उद्देश्यों को पूर्ण करना है। ब्रज प्रांत अध्यक्ष बिहारी लाल वशिष्ठ ने कहा कि महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह भारत की प्राचीन सांस्कृतिक और आध्यात्मिक परंपरा का प्रतीक है। बैठक में गोपाल चतुर्वेदी, बाबा कर्म योगी, दिग्विजय दीक्षित, हरिओम शर्मा, रमेश गौतम, जमुना शर्मा, राजेश शास्त्री, विनोद दुबे, उमाशंकर, अनिल भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
